यह Footballer पिछले 5 सालों से ग़रीब बच्चों के लिए चला रहा है coaching centre

आज जब Sports World में जाने माने professionals नाम कमा रहे हैं, वहीं 25 साल के इस young footballer जैसे लोग एक अलग पहचान बना रहें हैं|
यह versatile footballer, जिसको midfield और forward खेलने में महारत हासिल है, वह अपने घर के एरिया में पिछले 5 सालों से एक coaching centre चला रहा है|

Mohammed Rafique
Source: Youtube

यह coaching centre असल में उन लड़के लड़कियों के लिए खोला गया था जो पास के ही slum area में रहते हैं और अपने घर की रोज़ी-रोटी कमाने का सपना देखते हैं|

Mohammed Rafique
Source: xtratime.in

Rafique ने Nepal के साथ हुए FIFA friendly में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंडिया को 2-0 से जीत दिलाई|
मैच के बाद फोन पे हुई बातचीत में उन्होनें बताया कि coaching सिर्फ़ ग़रीब लड़के लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि mentally retarded के लिए भी है और उनके लिए doctors और sphycologists के साथ ही अलग से पढ़ाने के लिए teachers appoint किए गए हैं|
इस coaching centre को पूरी तरह Rafique ही चलाते हैं| सेंटर में लगभग 100 बच्चे और clerical और administrative staff को छोढ़ कर 15 से ज़्यादा teachers हैं|

Mohammed Rafique
Source: indiansuperleague.com

Coaching centre को Sodpur में बनाया गया है, जो कि Kolkata city से एक घंटे की दूरी पर है|
Rafique ने बताया कि उनके पिता एक jute mill में काम करते थे, इसलिए वह बचपन से ही कड़ी मेहनत करते हुए बड़े हुए हैं|
Financial conditions की वजह से वह ज़्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए| इसलिए उनका सपना था कि जब वह खुद कमाने लगेंगे तब उन बच्चों को सपोर्ट करेंगे जो financially पढ़ाई नहीं कर सकते|
Rafique के जैसे नेक इंसान मिलना आज बहुत मुश्किल है, उनके इस काम को Nek in India का सलाम|

Facebook Comments
(Visited 262 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: