इस Bengaluru Inspector ने traffic violators को दिया पौधे लगाने का gift

भारत में पुलिस वालों को ज़्यादातर लोग criticize करने से पीछे नहीं हटते| लेकिन जब ऐसा नेक पुलिस वाला सामने आ जाए तो यक़ीनन ही लोगों की सोच में बदलाव ज़रूर आएगा|

Inpector LY Rajesh
Source: Facebook

Inspector LY Rajesh एक पक्के environmentalist हैं| जहाँ एक दिन वह traffic rule तोड़ने वालों को पौधे लगाने को देते हैं वहीं दूसरे दिन वह schools और colleges में जाकर पर्यावरण बचाने का संदेश बच्चों को देते हैं|
Traffic rule तोड़ने वालों को Bangalore के Hosur road पर एक अलग Gandhigiri देखने को मिली| ट्रॅफिक रूल तोड़ने पर एक पुलिसवाले के रोकने पर, दिलों में दहशत लिए जब लोग गाड़ियों से उतरे तो दंग रह गये|
पुलिसवाले ना सिर्फ़ हाथों में चलान की मशीन लिए खड़े थे बल्कि उनके पास पौधों के गुच्छे भी थे, ताकि लोगों को जीवनभर उनकी ग़लती याद रहे|

Inspector LY Rajesh
Source: Facebook

यह idea था Inspector LY Rajesh का, जो कि Bangalore के Attibele में law & order और traffic duties संभालते हैं|
उनके अनुसार उन्होनें बहुत से accidents देखें हैं, फिर भी लोग वही mistakes रोज़ाना करते हैं| ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए उन्होनें पौधे लगाने के लिए दिए ताकि वह उस पेड़ को बड़ा होते हुए देख अपनी ग़लतियों को हमेशा याद रखें|
Inspector Abhishek ने उन सभी को traffic rule follow ना करने से होने वाले नुकसान बताते हुए एक अलग तरह का gift दिया ताकि वह हमेशा अपनी यह ग़लती याद रखें|
Rajesh ने कुछ पौधे अपने subordinates को भी दिए ताकि wah लोग आम लोगों को यह पौधे दे कर traffic rules की महत्वता को पहचाने| Inspector LY Rajesh और उनकी टीम को Nek In India का सलाम|

Facebook Comments
(Visited 329 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: