Jodhpur के लोग कार को mobile dustbin बना, कर रहे हैं शहर को स्वच्छ

देश के हर कोने में Prime Minister के Swachh Bharat Abhiyan project को लोगों ने खूब सराहा और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए लोग योगदान भी दे रहे हैं|

mobile dustbin, jodhpur
Source: indiatimes.in

जोधपुर के कमला नगर में इसी तरह के एक योगदान के तहत यहाँ की हर कार के पीछे एक-एक डस्टबिन टाँग कर लोग अपनी गाड़ियों में सफ़र कर रहे हैं| इसका मकसद है उस एरिया का कचड़ा उठा के उसे अच्छे से dispose करना| जब भी और जहाँ भी लोग जाते हैं डस्टबिन उनकी गाड़ी के पीछे ज़रूर लटका हुआ मिलता है|
यहाँ के लोगों का मानना है कि PM Modi द्वारा चलाए गये देश को साफ़ रखने के इस अभियान में अपने-अपने शहर को साफ़ रखना भी बहुत ज़रूरी है|

mobile dustbin, jodhpur
Source: yourstory

‘Swachh Survekshan’ सर्वे में पिछले महीने स्वछ्ता के आधार पर जोधपुर को 500 शहरों में 209th rank मिली थी| लेकिन लोगों के ऐसे जज़्बे को देखकर लगता है जल्द ही देश स्वच्छ भारत ज़रूर कहलाएगा| इन लोगों को Nek In India का सलाम|

Facebook Comments
(Visited 299 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: