68 साल का यह Matkaman बुझा रहा है दिल्ली वालों की प्यास

इस 68 साल के बूढ़े रिटाइर्ड आदमी से जितनी भी प्रेरणा ली जाए कम है|40 साल London में बीताने के बाद, जब Alag Natarajan को पता चला कि उन्हें intestinal cancer है तो वह India आ गये| ऑपरेशन कराने के बाद उन्होनें अपनी life का मकसद ढूंडना शुरू किया|

Alag Natarajan
Source: matkaman.com

इसी के बाद उन्होनें अपना sturdy cycle rickshaw बनाना शुरू किया| साथ ही साथ उन्होनें बहुत से NGO’s से जुड़कर अपने कमाए हुए पैसों से उन लोगों की मदद की जिन्हें उसकी उनसे ज़्यादा ज़रूरत थी|
जल्द ही उन्हें stands पर मटका रखने का आइडिया आया और उन्होनें South Delhi की अलग-अलग जगहों पर पानी का मटका रखना शुरू कर दिया| उनके अनुसार मटकों के लिए वह 3 अलग borewells का इस्तेमाल करते हैं और borewell वाले भी उनके इस काम की सराहना कर उनकी मदद करते हैं|

Alag Natarajan
Source: amarujala.com

अपनी कार को नया आकार देकर उन्होनें उसमें एक generator और दो 500 और 300 litres के tank लगवाए ताकि मटकों का पानी ना सूखे| वह और उनके volunteers मटकों को भरने के लिए 4 से 5 ट्रिप लगाते हैं| आमतौर पर उनकी वेबसाइट(matkaman.com) का नाम लिखी उनकी van South Delhi में दिखना लाज़मी है|

Alag Natarajan
Source: matkaman.com

Natarajan cycles पर bell लगाने का काम भी करते हैं जिन्हें उसकी ज़रूरत होती है| उन्होनें Panchsheel इलाक़े में कुछ ऐसे point बनाए हैं जहाँ cyclist आकर refreshment के तौर पर लस्सी और पानी पीते हैं और साइकल्स पर bell लगवाते हैं|

Facebook Comments
(Visited 501 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: