इस 80 साल के Hero ने Life में कभी हार नहीं मानी

Retired bank manager Mr P.V Sahay की जॉब चली गयी, जब उस bank ने देश में काम करना बंद कर दिया|उन्होनें अपनी पूरी savings अपने बच्चे का future बनाने के लिए उसपर लगा दी| एक कार accident में उन्होनें अपना बेटा खो दिया और उनके पास कुछ ना बचा|

NII54

किस्मत पर रोने की बजाए Sahay ने अपनी किस्मत खुद बनाने का फ़ैसला कर लिया| Mr Sahay जो कि 80 साल के हैं और ठीक से चल भी नहीं पाते| अपने और अपनी पत्नी के गुज़ारे के लिए, वह हर रोज़ Rohtak से Delhi के connaught place जाते हैं, जो कि 130km है| हर शाम connaught place के A block में वह आपको एक बूढ़े मुरझाए चेहरे पर हल्की सी मुस्कान के साथ दिख सकते हैं| कभी कोई दयालु इंसान उन्हें अगर मेट्रो स्टेशन पर wheel-chair पर बिठा दे तो उन्हें खुशी होती है|

NII52

connaught place में घूमते हुए वह puppets बेचते हैं| सुंदर, मुलायम और रंगबिरंगे puppets उनकी personality में चार चाँद लगाते हैं| उन्हें तब बहुत खुशी मिलती है जब उनका कोई puppet बिक कर दूसरों को खुशी देता है|

NII53

उन्होनें ज़िंदगी में कभी आशा नहीं खोई और ना ही वह हार मानना चाहते हैं| अपनी job, savings और अपना बेटा खोने के बाद वह मजबूर इंसान की तरह अपने घर पर बैठ सकते थे, लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी और वह किया जो एक साहसी और बहादुर इंसान करता है|

NII51

ज़िंदगी में कभी हार ना मानने के साथ-साथ हम उनसे यह भी सीख सकते हैं कि कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता| इंसान को वही काम करना चाहिए जो उसे अंदर से satisfaction और लोगों की परवाह किए बिना अच्छी ज़िंदगी जीने की आशा दे|

Photos Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 282 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: