CRPF की पहली महिला ऑफीसर का है छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाक़े में ख़ौफ़

छत्तीसगढ़ के Bastar जैसे नक्सली इलाक़े में घुसना, बड़े से बड़े धुरंधरों के बस की बात नहीं पर महज 27 साल कीUsha Kiran का किस्सा इसके विपरीत है, नक्सलवादियों की बीच उनका ख़ौफ़ है |

Nek in India
Usha Kiran

ट्रिपल जंप में National Gold Medal जीतने के साथ ही CRPF 2013 की परीक्षा में 295वीं rank पाने वाली Usha Kiran देश की पहली CRPF महिला Officer हैं, जिन्हें उनकी काबिलियत और हौसले के दम पर पहली ही तैनाती Chattisgarh के बस्तर इलाक़े में मिली है |

Nek in India
First Indian Women CRPF Officer

नक्सली इलाक़ा होने के बावज़ूद Kiran की पहली पसंद छत्तीसगढ़ ही था | उषा की माने तो वो  इस साल , Bastar से नक्सलवाद को ख़त्म करने के इरादे से यहाँ आईं हैं |

इनका ये हौसला गाँव की अन्य महिलाओं में जागरूकता ला रहा है और प्रेरणा भी |

NII28

उषा के इस हौसले को हमारा सलाम |

Photo Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 453 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: