LION बनकर OSCAR तक पहुँचे 8 साल के SUNNY PAWAR

सफलता उम्र नहीं देखती फिर चाहे वह बच्चा हो या कोई बड़ा इंसान| जी हाँ, इस बात को सच किया है 8 साल के Sunny Pawar ने, जो कि एक ग़रीब परिवार से हैं|

Los Angeles में हुए 89वें Oscar समारोह के Red Carpet पर जब 8 साल के सनी पवार पहुंचे तो बड़े-बड़े अदाकारों ने उन्हें गले से लगा लिया|

NII9

Oscar में शामिल होना किसी भी कलाकार के लिए एक सम्मान की बात है| इस नन्हे कलाकार ने Oscar में पहुँच कर यह साबित कर दिया कि हुनर उम्र का मौहताज़ नहीं होता|

Sunny, Oscar में पहुँचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पहले कलाकार हैं|

NII9-

उनका मीडीया से बात करने का आत्मविश्वास देखकर लगता है की मानो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा कलाकार खड़ा हो|

सन्नी Mumbai में Kalina के पास एक छोटी सी बस्ती में रहते हैं| वह हमेशा अपनी माँ से एक्ट‍िंग की बात करते थे और टीवी पर आने का उनका बहुत मन करता था| लेकिन अपनी परस्थितियाँ जानते हुए उनकी माँ उन्हें हमेशा समझाती थी कि उनकी दुनिया अलग है| पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था|

NII10

Sunny, Govt. Air India Modern School में पढ़ते हैं और स्कूल में जब “Lion” की कास्टिंग टीम ने audition में उनका अभिनय देखा तो वह तुरंत सेलेक्ट हो गये|

Sunny के पिता प्रतिमाह 10,000 रुपये कमाते हैं| फिल्म मिलने के बाद उन्होनें अपनी पूरी salary अपने बेटे पर लगा दी|

NII11.jpg

Sunny ने ना केवल अपने माता-पिता की ज़िंदगी संवार दी बल्कि एक मिसाल बनकर अपने हुनर का लोहा भी मनवा लिया|

Photo Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 171 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: