राजेश कुमार शर्मा चलाते हैं “School Under The Bridge”

Rajesh Kumar Sharma को अपनी B.Sc 3rd year की पढ़ाई पैसे ना होने की वजह से बीच में ही छोड़ने पड़ी| आज वह दिल्ली में 39 ग़रीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं|

उन्होनें अपना यह स्कूल एक साल पहले Yamuna Bank Metro Station के नीचे शुरू किया था| जब उनके छोटे भाई ने उन्हें अपनी Shakarpur की दुकान का काम दिया तो वह हफ्ते के पाँच दिन 2 घंटे निकालकर इन बच्चों को पढ़ाने लगे| यह बच्चे मजदूरों, रिक्शा-चालकों और खेतों में काम करने वालों के हैं| उनके अपने तीनों बच्चे नियमित मयूर-विहार के एक स्कूल पढ़ने जाते हैं|

nekinindia6

मजबूरी में कॉलेज की पढ़ाई पूरी ना कर पाने का उन्हें दुख है और वह नही चाहते कि किसी को भी ऐसे दिनों का सामना करना पड़े| वह जब भी इस जगह से गुज़रते थे तो उन्हें यह बच्चे सुबह से शाम तक खेतों में खेलते या काम करते हुए नज़र आते थे| उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाने की बजाए खेतों में काम करवाते थे| Sharma ने उन्हें बहुत समझाया और कुछ को उनमें से मना भी लिया|

nekinindia1

Sharma बच्चों की basic पढ़ाई से शुरूवात कर उन्हे सरकारी स्कूल जाने के लायक बना देते हैं| उन्होने 140 बच्चों से शुरूवात की थी जिनमें से 70 बच्चे आज सरकारी स्कूल में हैं| लेकिन वह बच्चे आज भी अपने पुराने स्कूल आते हैं और Sharma को उनपर गर्व है|

nekinindia7

किसी ने सच ही कहा है कि असल में वही जीवन की चाल समझता है जो धूल को गुलाल समझता है|

Photo Credit : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 407 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: